रामपुर में पोलियो अभियान का सीएमओ ने किया आगाज, बनाए गए हैं 1512 बूथ

3,55,968 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

रामपुर में पोलियो अभियान का सीएमओ ने किया आगाज, बनाए गए हैं 1512 बूथ

पल्स पोलियो अभियान का फीता काटते सीएमओ, सीएमएस और नोडल अधिकारी।

रामपुर, अमृत विचार। 1512 बूथों पर रविवार को 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो खुराक पिलाई जा रही है। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसपी सिंह ने महिला चिकित्सालय में अभियान का फीता काटकर आगाज किया। नोडल अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया कि अभियान के लिए जनपद में 1512 बूथ बनाए गए हैं और लक्ष्य 3,55,698 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का रखा गया है। इस मौके पर डॉ.एचके मित्रा, डॉ.अनवर सादात, अनादिल और संदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, 15 दिसंबर को होनी थी शादी...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज