रामपुर : दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, 15 दिसंबर को होनी थी शादी...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, 15 दिसंबर को होनी थी शादी...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

केमरी। शादी तय होने के बाद बुलेट नहीं मिलने पर युवक पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद युवती पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

केमरी थाना क्षेत्र के गांव  रहसेना निवासी जाबिर ने बताया कि उसने अपनी बहन सायरा बी की शादी जिला बरेली के थाना  शीशगढ़ के गांव रतनपुरा निवासी आमीन खान से तय की थी। सगाई में लड़के के भाई को बाइक की कीमत के रुपये दिए थे। बरात 15 दिसंबर को आना तय हुई थी। वधू पक्ष ने शादी के कार्ड भी छपवाकर रिश्तेदारों में बांट दिए। शादी से पूर्व वधू पक्ष के सद्दन खान के पास फोन आया कि हमें बुलेट मोटर साइकिल चाहिए,अगर मोटर साइकिल नहीं दोगे तो  बरात लेकर नहीं आएंगे। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। काफी मनाने का प्रयास किया,लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।

बाद में  पीड़ित ने युवक पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आमीन खान, समीर खान, हमसूद खान, हमशीरन और रुखसार सहित 5 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : किशोरी का अपहरण करने में 5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी