संभल हिंसा में शामिल चार और लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नखासा व कोतवाली पुलिस ने दो-दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने रविवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास अभी आरोपियों की लंबी लिस्ट है। उनकी तलाश में पुलिस दूसरे प्रदेशों तक में छापेमारी कर रही है।
संभल कोतवाली पुलिस ने रविवार को तनवीर व शारिक निवासी कोट गर्बी को गिरफ्तार किया है। इन पर 24 नवम्बर को हुई हिंसा की घटना के दौरान पुलिस पर पथराव व अन्य हिंसक कृत्य करने कर माहौल खराब करने का आरोप है। इन दोनों की पहचान पुलिस द्वारा घटना के समय बनाये गये वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से हुई है। चेहरे पहचान में आ जाने के बाद पुलिस दोनों को तलाश रही थी जबकि शारिक व तनवीर यह समझ रहे थे कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पायेगी। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि शारिक व तनवीर के हिंसा में शामिल होने के सबूत पुलिस के पास हैं। इसी के चलते दोनों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नखासा थाना पुलिस ने 24 नवम्बर को ही हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में पुलिस पर पथराव करने के आरोप में अनस निवासी हिंदूपुरा खेड़ा व सूफियान निवासी दीपा सराय को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के भी बवाल में शामिल होकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर पत्थर फेंकने की बात सीसीटीवी फुटेज से सामने आई है। सीओ आलोक सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों ने स्वीकार किया कि वह भी भीड़ में शामिल थे और पुलिस को निशाना बनाकर पत्थर फेंक रहे थे। सीओ ने बताया कि अनस व सूफियान को ठंडी कोठी रोड पर तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है। कहा कि पुलिस बवाल में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उन पर कार्रवाई के प्रयास में लगी हुई है।
