लखीमुर खीरी : दो सांड़ों की कुश्ती का मैदान, राहगीरों में दिखी दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मैलानी/लखीमुर खीरी, अमृत विचार। नगर मैलानी की मेन मार्केट चैराहे पर ही दो सांड़ आपस में भिड़ गए, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों मे दहशत का माहौल दिखाई दिया।

नगर की मेन मार्केट में दो बेसहारा सांड़ कुश्ती के लिए शाम को कुश्ती का मैदान समझ कर अपनी ताकतों का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमला करने लगे। यह माजरा काफी देर तक चलता रहा। इस बीच गुजरने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल दिखाई दिया। कई बार तो सांड़ लड़ते हुए बाइकों से टकराने पर उनको भी तोड़ देते हैं। दुकानदारों का भी नुकसान कर देते हैं। सोचने की बात यह है कि योगी सरकार ने गौवंशो को सुरक्षित रखने लिए कई जगहों पर स्थाई, अस्थाई गौशालो का निर्माण कराने के लिए करोड़ों की लागत लगाकर गौवंशो को सुरक्षित रखने, उनके चारे, पानी, उनके स्वास्थ्य के लिए विभिन्न सुविधाओं का प्रबंध भी किया। बेसहारा घूमते सांडों ने जगहों पर खडे होकर लोगो मे दहशत का माहौल उत्पन्न करने लगे हैं। अभी तक सांडों ने न जाने कितने लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया है, न जाने कितने लोग अस्पतालों में जिन्दगी और मौत से संघर्ष भी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार बेसहारा पशुओं के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : यजमान की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार