लखीमपुर खीरी: अधिकारियों पर उठे सवाल, पहले 26 अब 33 फीट पर लगवाए निशान, सड़क होनी है चौड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एलआरपी चौराहा से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ी होनी है। मगर, यह कितनी चौड़ी होगी और इसकी जद में किस दूरी तक आवास और दुकानें आएंगी। इस पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने पहले 26 और फिर बाद में 33 फीट पर निशान लगवा दिए। इससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल एक्सईएन जो भी होगा वह नियमानुसार होगा का राग अलाप रहे हैं।

एलआरपी चौराहा से निघासन रोड स्थित इंदिरा मनोरंजन वन पार्क की दूरी करीब दस किलोमीटर है। सड़क की चौड़ाई अब सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक की ओर से रास्ते के दोनो तरफ अतिक्रमण की जद में आ रहे मकानों पर निशान लगवाए गए। जिम्मेदारों ने पहले 26 फीट पर निशान लगवाए और कुछ दिन बाद कर्मचारियों को भेजकर 33 फीट पर निशान लगवाए दिए। 

दोबार की गई निशानदेही से एलआरपी से लेकर महेवागंज तक सड़क के दोनेा ओर स्थित गृहस्वामियों में नाराजगी है। इसको लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी डीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं।

यह कभी पढ़ें- लखीमुर खीरी : दो सांड़ों की कुश्ती का मैदान, राहगीरों में दिखी दहशत

संबंधित समाचार