Bareilly: दीपमाला अस्पताल प्रकरण की जांच पूरी...शासन को भेजी रिपोर्ट, अब कार्रवाई की लटकी तलवार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: दीपमाला अस्पताल प्रकरण की जांच पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई के बारे में शासनस्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा।

करीब 20 दिन पहले दीपमाला अस्पताल में भर्ती एक आयुष्मान कार्ड धारक महिला के साथ बदसलूकी का आरोप डॉ. सोमेश मेहरोत्रा पर लगा था। महिला से इलाज का पैसा लिया गया था और पैसा खत्म होने के बाद उसे अस्पताल से निकाल दिया गया था। इसके साथ आयुष्मान योजना, सरकारी अस्पतालों और अफसरों पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शासन तक मामला पहुंचा था। डिप्टी सीएम डॉ. बृजेश पाठक के निर्देश पर दीपमाला अस्पताल की आयुष्मान संबद्धता खत्म कर पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई थी।

घटना के करीब 20 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार वायरल हुए वीडियो पर डॉ. सोमेश को कड़ी चेतावनी दी गई है। विभागीय अधिकारियों का यह भी कहना है कि रिपोर्ट तैयार करने से पहले विधिक राय भी ली गईहै। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि दीपमाला अस्पताल के प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। डॉ. सोमेश ने स्वास्थ्य विभाग से माफी मांगी है। आगे की कार्रवाई शासन के आदेश पर होगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फायरिंग मामले में फंसे 21 लोग, कार भी बरामद, अधिवक्ता ने दर्ज कराई FIR

संबंधित समाचार