रामपुर : सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु, राहगीरों के लिए खतरा...अधिकारी बेखबर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 पीला तालाब रोड पर घूम रहे छुट्टा पशु।

रामपुर, अमृत विचार। शहर की सड़कों पर छुट्टा पशुओं के घूमने से चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। यह समस्या ज्यादातर कचहरी रोड, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट और शहर के प्रमुख मोहल्लों में  है। कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि पशुओं के कारण सड़क पर जाम लग जाता है। आए दिन वाहन चालक सड़कों पर इनकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। संभावित दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं।

कई बार देखा गया है कि इन्हें सड़क पर से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी कचहरी रोड, शाहबाद गेट, गांधी समाधि पर देखने को मिल रही है। इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं। साल भर पहले पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जनपद में पशुओं को बाहर खदेड़ने के निर्देश अभियान चलाया गया था। लेकिन कुछ दिन अभियान चलाया गया। उसके बाद अभियान ठंडा बस्ते में पड़ गया है।

इस मामले में डिप्टी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम लखन ने बताया कि पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने के लिए नगर पालिका ईओ से कहा है। 

ये भी पढे़ं : रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर लगा डीजीपीएस, संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए मिलेंगे ठोस सबूत

 

संबंधित समाचार