फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद पर शासन का चला बुलडोजर: राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा भारी पुलिस बल तैनात

फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद पर शासन का चला बुलडोजर: राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा भारी पुलिस बल तैनात

फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थानाक्षेत्र के ललौली कस्बे में स्थित नूरी जामा मस्जिद पर शासन के आदेश के बाद मंगलवार की सुबह बुलडोजर चला कर गिराया गया। मस्जिद में बुलडोजर चलाने के दौरान राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। 

ललौली कस्बे में सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। जिसमें सड़क किनारे स्थित नूरी जामा मस्जिद का एक हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में था। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करीब एक माह पहले नोटिस देते हुए मस्जिद को गिराने के निर्देश दिए थे। नोटिस के बावजूद भी मस्जिद को नहीं हटाया गया। इस दौरान मस्जिद प्रमाण समिति के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। जिसकी सुनवाई अगले 12 दिसंबर को होनी है। 

इधर, मंगलवार की सुबह शासनादेश पर राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों समेत भारी मात्रा पर पहुंचे प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा अतिक्रमण के दायरे में आ रही नूरी जामा मस्जिद को गिरा दिया। मस्जिद गिरने से पहले ही प्रशासन ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर गलियों को बंद कर दिया था। 

बुलडोजर चलाने के दौरान मस्जिद वाले इलाके से किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। इस दौरान एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ वीर सिंह, एसडीएम सदर प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी विभाग समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। 

मामले में पुलिस अधीक्षक धवन जायसवाल ने बताया कि कस्बे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है जिसमें नूरी जामा मस्जिद अतिक्रमण का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में था जिसे सशनिक आदेश पर गिराया गया है।

17 अगस्त को दी गई थी नोटिस

ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा मार्ग पर अवैध निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 17 अगस्त को नोटिस दी गई थी। 24 सितंबर को ललौली कस्बे स्थित अवैध निर्माण को अभियान चलाकर  लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया था। 

मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा  समय लिया गया था कि वो अवैध निर्माण को ढहा देंगे किंतु उनके द्वारा अवैध निर्माण न हटाए जाने पर आज जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: समाजवादी नेता की मौत पर भाइयों व बेटे के खिलाफ FIR दर्ज; संपत्ति के लिए मर्डर का आरोप, तीन साल बाद कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं