झलकारीबाई अस्पताल के कर्मचारियों की मौज, मनमर्जी से लो छुट्टी फिर कर लो ज्वाइन

महीने भर से गायब एलटी को लेकर अफसरों में खींचतान

झलकारीबाई अस्पताल के कर्मचारियों की मौज, मनमर्जी से लो छुट्टी फिर कर लो ज्वाइन

लखनऊ, अमृत विचार: हजरतगंज के झलकारीबाई अस्पताल में एनएचएम के जरिए तैनात एलटी देवेंद्र यादव करीब एक माह से बिना किसी लिखित सूचना के ड्यूटी से गायब हो गया। महिला अस्पताल से लैब टेक्नीशियन पूरे नवंबर गायब रहने के बाद अचानक दिसंबर में आकर नौकरी ज्वाइन कर ली। सीएमओ कार्यालय और झलकारीबाई महिला अस्पताल के अफसरों ने बिना किसी सूचना के गायब एलटी से बिना कोई लिखित सवाल जवाब किए ज्वाइन करा लिया। एलटी के ज्वाइन करने के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अफसरों ने अपने बचाव में कागजी लिखापढ़ी शुरू कर दी है।

पैथालॉजी विभाग में दूसरे एलटी व अफसरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन एलटी देवेंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पैथालॉजी के प्रमुख ने भी एलटी के लिए लिखापढ़ी कर बिना बताए छुट्टी पर होने की जानकारी जुटानी शुरू की। पर, कहीं कुछ पता नहीं चला। आरोप है कि एलटी ने पैथालॉजी के प्रमुख व दूसरे साथियों से भी संपर्क नहीं किया। घबराए लोगों ने घर तक पड़ताल कर डाली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दिसंबर में अचानक से एलटी ड्यूटी पर आ गया। आरोप है कि अस्पताल की सीएमएस डॉ. निवेदिता कर ने एलटी को ड्यूटी ज्वाइन करा दी, जबकि एलटी ने मेडिकल आदि की कोई लिखित अनुमति नहीं दिखाई। सूत्रों की माने तो सीएमओ कार्यालय में एनएचएम का काम देख रहे अफसर बिना बताए ड्यूटी से गायब कर्मचारी का वेतन भी निकलवाने की जुगत में लगे हैं। नियम कहते हैं कि छुट्टी जाने पर तुरंत ही अपने विभागाध्यक्ष, सीएमएस आदि को प्रार्थना पत्र ऑनलाइन दिया जा सकता है। पर, इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब कर्मचारी के ज्वाइन करने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है।

करीब 15 दिन तक एलटी देवेंद्र जब अस्पताल में नहीं दिखे तो एचओडी से पता किया। तब उन्होंने बताया कि डेंगू के कारण लंबी छुट्टी पर थे, जिसके बाद सीएमओ ऑफिस में उनके बिना बताए छुट्टी पर जाने को लेकर जानकारी भेज दी गई है। सीएमओ ऑफिस से अब तक छुट्टी पास नहीं हुई है, न ही सैलरी जारी की गई है।
डॉ. निवेदिता कर, सीएमएस, झलकारीबाई अस्पताल

यह भी पढ़ेः UP में युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः इस विभाग ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें पूरी प्रक्रिया