अमेठी: बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेतकर हत्या, शव को खेत में फेंका, इलाके में सनसनी
अमेठी। जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर मठिया गांव में सोमवार को आई एक बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक का शव उसके खेत में ही फेंक दिया। देर रात से युवक को तलाश रहे परिजन जब खेत की तरफ पहुंचे तो उसका खून से लथपथ शव मिला, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच कर रही है।
जोरावरपुर मठिया गांव का निवासी संजीव मिश्रा पुत्र रजनीश मिश्र (27) सोमवार की बीती देर रात गांव में ही आई एक बारात में शामिल होने गया था। युवक जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कहीं पता न चला।
परिजन मंगलवार की सुबह युवक को खोजते हुए खेत की तरफ पहुंचे तो खेत के बीच में युवक का शव पड़ा था, जिसका गला कटा हुआ था। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। जामो पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारों ने हत्या किसी और जगह पर की और शव को लाकर उसी के खेत में फेंक दिया। जामो एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से एक व्यक्ति से विवाद होने की जानकारी दी गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक के पिता रजनीश मिश्र ने बताया कि 5 दिन पहले उनके बेटे का एक व्यक्ति से विवाद हुआ था और उसी ने बेटे की हत्या की है।
पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मठिया गांव के संजीव कुमार मिश्रा (24 साल) का शव पूरे परमेश्वरी शिवपुर के एक खेत में खून से लथपथ मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान है। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एसओजी सहित कई पुलिस टीम लगाई गयी हैं और शीघ्र ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की LIC 'बीमा सखी योजना'