कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: जेके समूह के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, एंबुलेंस देख राेकी गई फ्लीट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को कानपुर पहुंचें। चकेरी एयरपोर्ट में उतरने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां करीबियों से मुलाकात करने के बाद रात में रुकेंगे। कल यानी 11 दिसंबर को जेके समूह के 140 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को 10:45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से परौंख जाएंगे। यहां वह सर्वोदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे। 

चकेरी एयरपोर्ट मंत्री असीम अरुण, डीएम राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने स्वागत किया

तस्वीरें देखिए...

Chakeri Airport 1

Ramnath Kovind (1)

ramnath kovind chakeri airport

सुरक्षा में 150 पुलिसकर्मियों को लगाया गया

सर्किट हाउस में उनकी सुरक्षा को लेकर दो एडीसीपी, दो एसीपी, एलआईयू, डीएफएमडी, एचएचएमडी के अलावा 150 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक डीसीपी, दो एडीसीपी, तीन एसीपी, एलआईयू, डीएफएमडी, एचएचएमडी की टीम के साथ 400 अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जबकि सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए रूट पर एडीसीपी ट्रैफिक, तीन एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

फ्लीट रोककर एंबुलेंस को निकाला गया

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लीट आ रही थी। इसी दौरान मैस्कर घाट की ओर से एक एंबुलेंस आ पड़ी। इस दौरान फ्लीट को रोक दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस को निकाला गया। एंबुलेंस के निकलने के बाद फ्लीट सर्किट हाउस की ओर रवाना हुई। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर: चचेरे भाईयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

संबंधित समाचार