रामपुर: सड़क हादसों में उत्तराखंड के पिकअप चालक समेत दो की मौत
अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
रामपुर, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। मंगलवार की सुबह 6:30 बजे मिलकखानम के निकट सब्जी लेने आ रही पिकअप में रॉन्ग साइड से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर रठौंडा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उत्तराखंड के गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वेबनपुरी निवासी 40 वर्षीय चरण सिंह पिकअप से डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी से सब्जी लेने आ रहा था। मंगलवार सुबह मिलकखानम के पास गलत दिशा से आ रही टूरिस्ट बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। इसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत गई। जबकि बस चालक मौका पाकर भाग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया। जानकारी पर चालक के परिजन भी रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम बाद परिजन चालक का शव लेकर उत्तराखंड चले गए।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
मंगलवार की सुबह हुए हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज क्षेत्र में गूंज गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह चालक को पिकअप से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसी मौत हो चुकी थी।
बाइक सवार कृपाल ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
देर रात हुए हादसे में घायल बाइक सवार कृपाल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मिलक के ग्राम जमापुर निवासी 28 वर्षीय कृपाल सिंह चड्ढा पेपर मिल में नौकरी करता था। ड्यूटी करने के बाद वह अपने साथी के साथ घर जा रहा था। रठौंडा मार्ग पर भट्ठे के निकट सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने कृपाल सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को कृपाल सिंह की मौत हो गईं। कृपाल सिंह का एक बच्चा है। उसका रोते-रोते बुरा हाल हो गया। वह पापा-पापा कहकर दरवाजे की ओर दौड़ रहा था।
ये भी पढ़ें - रामपुर : सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु, राहगीरों के लिए खतरा...अधिकारी बेखबर
