संभल: बुलडोजर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में पहुंचा तो जानिए क्या हुआ...

 सर्च आपरेशन में 20 घरों की सघन तलाशी,पकड़ी बिजली चोरी, तोड़ा अतिक्रमण

संभल: बुलडोजर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में पहुंचा तो जानिए क्या हुआ...

संभल, अमृत विचार। संभल में हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए चला रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बार फिर से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले में डीएम व एसपी की मौजूदगी में आरएएफ जवानों और भारी पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 20 घरों में सघन सर्च अभियान चलाया गया। वहीं बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के छह घरों से सैकड़ों घरों को बिजली दिए जाने का मामला पकड़ा। अतिक्रमण पर बुलडोजर भी गरजा।

डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीश्चंद्र भारी, सीओ सदर अनुज कुमार चौधरी,सीओ असमोली आलोक कुमार सिद्धू, भारी पुलिस बल और आरएएफ की महिला एवं पुरुष टुकड़ी के साथ बुधवार को दोपहर सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय पहुंचे। अधिकारियों के निर्देश पर यहां अपराधियों की धरपकड़ के लिए घरों में सर्च आपरेशन चलाया गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए घरों में जाकर सघन सर्च आपरेशन किया। घरों को पूरी तरह से खंगाला गया। हड़कंप के माहौल के बीच कुछ लोग घर छोड़कर निकल भी गए और तरह-तरह की चर्चा का माहौल बना रहा।

एसपी ने बताया कि खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि यहां कुछ अपराधियों के घर हैं और कुछ असलहा भी हैं। मोहल्ला दीपा सराय और तिमरदास सराय में करीब 20 घरों में सर्च आपरेशन चलाया गया। यहां सोमवार को हिस्ट्रीशीटरों और अन्य संदिग्धों सहित 13 घरों में सर्च अभियान चला था। दो घरों से तमंचे जबकि एक हिस्ट्रीशीटर के घर से 93 पुड़िया स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने तीन दर्जन बाइकों का चालान करते हुए चार को सीज भी किया था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 20 घरों में सर्च की गई लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस की शहर में सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - संभल: नई दुनिया बसाने घर से भाग रहा था प्रेमी जोड़ा, मगर सड़क हादसे में चली गई युवक की जान

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 20 लाख का सोना लेकर फरार हुआ पश्चिम बंगाल का कारीगर, रिपोर्ट दर्ज
बरेली में सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष का हमला, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को तमंचे से धमकी, डंडों से पीटा
पुनर्वास विवि: CUET से परास्नातक में प्रवेश शुरू, 26 पाठ्यक्रमों में होंगे एडमिशन, जाने लास्ट डेट
कोहरे और धुंध का असर...कानपुर सेंट्रल स्टेशन दूसरे दिन आई बिहार संपर्क क्रांति, 63 ट्रेनें लेट...इतने यात्रियों ने लौटाए टिकट
दुश्मन की हर हरकत की देगा खबर ‘स्वान’ रोबोट...Kanpur IIT के स्टार्टअप महोत्सव अभिव्यक्ति में रक्षा, कृषि क्षेत्र में भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन
मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए