'मर्दानी 3' में मुख्य भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी, 2026 में रिलीज होगी फिल्म 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3'  फिल्म में भी तेजतर्रार पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाएंगी। यशराज फिल्म (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। बैनर ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी-3’ की घोषणा की और बताया कि इस फिल्म का निर्देशन ‘टाइगर-3’, ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी वाईआरएफ की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके अभिराज मीनावाला करेंगे। फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा करेंगे और यह 2026 में रिलीज होगी। 

https://www.instagram.com/p/DBEACZdNzq3/?img_index=1

वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी।’’ ‘मर्दानी’ फिल्म अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। इसकी सफलता के बाद 2019 में ‘मर्दानी-2’ फिल्म आई और इसके निर्देशक गोपी पुथ्रन थे।

ये भी पढ़ें : 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत पर हुआ एक्शन

संबंधित समाचार