लखनऊ: मोहान रोड योजना में तेजी, सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन
जनवरी तक तैयार होगा सेक्टर-6, लॉटरी से बेचेंगे 734 भूखंड

लखनऊ, अमृत विचार। किसानों की मांगे पूरी होने के बाद चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर 785 एकड़ में विकसित की जाने वाली मोहान रोड योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ विकास प्राधिकरण सबसे पहले सेक्टर-6 विकसित करके जनवरी तक 734 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित करेगा। इस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 150 बीघा में सेक्टर-6 के भूखंड आवंटित करके योजना की शुरुआत करेंगे। इसका ले-आउट धरातल पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है। 12 मीटर चौड़ी सड़क की मार्किंग व मिट्टी भराई का काम लगभग हो चुका है। बिजली के पोल आदि भी लग गए हैं। इस सेक्टर में कुल 734 भूखंड व सात पार्क विकसित किये जाएंगे। प्रत्येक पार्क 4 हजार वर्गमीटर के विशाल क्षेत्रफल में फैला होगा। सेक्टर में रोड नेटवर्क तैयार होते ही पार्कों के लिए सिविल व हाॅर्टीकल्चर के कार्य कराएंगे। प्रयास है कि जनवरी तक भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। भूखंड लॉटरी के माध्यम से बिक्री करेंगे। इसी तरह सेक्टर 7 व उसके बाद सेक्टर 5 विकसित करेंगे। शुरुआत में किसानों द्वारा विरोध किया गया था, जो उनके बीच जाकर दूर करने का प्रयास किया गया।
ग्रिड पैटर्न पर कुल आठ सेक्टर बनेंगे
मोहान योजना योजना में ग्रिड पैटर्न पर कुल आठ सेक्टर बनेंगे। प्रत्येक सेक्टर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॅपिंग सेंटर, बारात घर और वेन्डिंग जोन का प्रावधान किया जाएगा। योजना में पांच श्रेणी के आवासीय भूखंड नियोजित करेंगे। इसमें 112.5 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 288 वर्गमीटर व 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 2532 आवासीय भूखंड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखंड नियोजित करेंगे। इसके अलावा 102 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी।
ग्रीन कॉरिडोर के पास बनेंगे फ्लैट, आईटी व वेलनसे भी जल्द
पिपराघाट से शहीद पथ के बीच एलडीए ग्रीन कॉरिडोर बना रहा है। इस प्रोजेक्ट में गोसाईगंज के ग्राम मस्तेमऊ व सरसवां में एलडीए की जमीन है, जहां अपार्टमेंट, फ्लैट, रो-हाउस आदि बनाएगा। इससे यहां रहने वालाें को सुविधाओं के साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा सुल्तानपुर रोड स्थित आईटी व वेलनेस सिटी के लिए कुल 300 करोड़ का बजट मिला है। जल्द डेवलपर्स को साथ लेकर काम शुरू किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- SGPGI: 36 तरह की होती है दिमाग की यह खास बीमारी, यूपी में शुरू हुई जांच