संभल : सांसद व विधायक के मोहल्लों में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, घरों के आगे बने स्लैब और टीनशेड किए ध्वस्त
संभल के हिंदूपुरा खेड़ा में अतिक्रमण ध्वस्त करता बुलडोजर।
संभल, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के साथ-साथ विधायक इकबाल महमूद के मोहल्ले में भी बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया। नगर पालिका की दो टीमों ने सुबह से लेकर दोपहर बाद तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की।
रविवार को सुबह एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी की देखरेख और ईओ नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी के निर्देशन में नगर पालिका की टीम ने हिन्दूपुरा खेड़ा से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की। बुलडोजर ने नाले के ऊपर बने स्लैब और सीढ़ियों को तोड़ना शुरू किया। जहां दुकानों क आगे टीनशेड दिखाई दिए तो उन्हें भी ध्वस्त किया।
नगर पालिका की दूसरी टीम ने विधायक इकबाल महमूद के मोहल्ला मियां सराय में अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर सेपक्के निर्माण को ध्वस्त करने का काम किया। घंटों तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान से खलबली का माहौल बना रहा। सांसद बर्क के बाद अब विधायक के मोहल्ले में बुलडोजर ने गजरना शुरू किया तो शहर में चर्चा का माहौल बनने लगा। इस दौरान नगर पालिका टीम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद आसिफ, कार्तिक यादव, राजेश यादव, हरीश कुमार आदि रहे।
अभियान के दौरान घर में मिले 25 घरेलू गैस सिलेंडर, कब्जे में लिए
मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम की सूचना पर पहुंची पूर्ति विभाग की टीम ने घर से 25 घरेलू गैस सिलेंडर कब्जे में लिए। हालांकि व्यक्ति ने शादी की बात कहते हुए कार्ड दिखाया लेकिन गैस सिलेंडरों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अब पूर्ति विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। रविवार को सुबह मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इस बीच एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने पूर्ति विभाग को एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना दी।
पूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हाजी गब्बान के घर पर छापेमारी की तो वहां 25 घरेलू गैस सिलेंडर मिले। इनमें 23 खाली और दो भरे गैस सिलेंडर थे जो विभिन्न गैस कंपनियों के थे। व्यक्ति ने शादी की बात कहते हुए कार्ड दिखाया लेकिन गैस सिलेंडरों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद पूर्ति विभाग की टीम ने गैस सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया। पूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि इस मामले में व्यक्ति को सोमवार को नोटिस दिया जाएगा। अगर साक्ष्य के साथ जवाब प्रस्तुत नहीं किया तो नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें : संभल: 46 साल पुराने मंदिर में दूसरे दिन सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू
