कानपुर दक्षिण में कल से फिर जल संकट...इतने दिन तक रहेगी किल्लत: जलकल की पानी भरकर रखने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मुख्य पाइपलाइन की शिफ्टिंग से प्रभावित होगी आपूर्ति, काकादेव में लाइन होगी शिफ्ट

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार से दक्षिण क्षेत्र में लोगों को एक बार फिर पेयजल समस्या का सामना करना पड़ेगा। गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से 16 से 18 दिसंबर तक दक्षिण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इस दौरान मेट्रो निर्माण कार्य के लिए मुख्य पाइप लाइन की शिफ्टिंग का काम होना है। जल निगम ने लोगों से रविवार को ही पानी का स्टाक करने और किफायत से इस्तेमाल करने की अपील की है।

यूपीएमआरसी कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए निर्माण कार्य करा रहा है। इस रूट पर देवकी चौराहे के पास बन रहे काकादेव मेट्रो स्टेशन के लिए यहां बिछी मुख्य पाइपलाइन (राइजिंग मेन) शिफ्ट की जानी है। इस मुख्य पाइपलाइन से गंगा बैराज स्थित जल शोधन संयंत्र से दक्षिण क्षेत्र में रोज करीब ढाई करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है। सोमवार से यहां काम शुरू हो जायेगा। 

इसी वजह से पेयजल की आपूर्ति बाधित होगी। जल निगम के अवर अभियंता अनिल निगम ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन शिफ्ट करने के लिए उसके समानांतर दूसरी मुख्य पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस नई पाइपलाइन को दोनों तरफ पुरानी मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन देने में तीन दिन लगेंगे। इसलिए 16 से 18 दिसंबर तक गंगा बैराज से दक्षिण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। दक्षिण के लोगों से कम पानी खर्च करने और रविवार को पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे और धुंध के कारण नॉर्थ ईस्ट समेत 20 ट्रेनें घंटों लेट आईं: कानपुर सेंट्रल पर यात्री ठंड में ठिठुरते रहे...

संबंधित समाचार