मुरादाबाद : मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सैकड़ों किसान, की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ सैकड़ों किसान अनिश्चितकालीन धरने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अपने आमरण अनशन पर रहेंगे तब तक धरना जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने 21 दिसंबर को बड़ी पंचायत आंदोलन स्थल पर करने का ऐलान किया है।

अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने सरकार बनने पर किसानों की अहम मांगे... किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून, सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने आदि  का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा, उसे वक्त प्रधानमंत्री की ओर से झूठा आश्वासन दिया गया था। जिसका नतीजा यह है कि किसान की कोई भी मांग अब तक नहीं मानी गई है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर अभी भी परेशान है। 

उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर तक भूख हड़ताल पर हैं। उन्हें जब तक दिल्ली नहीं आने दिया जाएगा और मांगें नहीं मानी जाएंगी...तब तक मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव बाबूराम प्रजापति, संभल जिले की महिला मोर्चा भारतीय किसान यूनियन असली की जिला अध्यक्ष कमलेश देवी अनिश्चितकालीनभूख हड़ताल पर बैठेंगे। इनके सहयोग के लिए भारतीय किसान यूनियन असली के 25 किसान आंदोलन स्थल पर मौजूद रहेंगे। 

आमरण अनशन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या अन्य परेशानी का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। उन्होंने आंदोलन से दो दिन पहले मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर इस आमरण अनशन की जानकारी दी थी। लेकिन, इस बीच जिले के मंडलायुक्त या जिला प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला जिसको लेकर किसान भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Moradabad : नये साल में नए अंदाज में दिखेगा महानगर, पर्यटन के क्षेत्र में होगी पीतलनगरी की पहचान

संबंधित समाचार