Kanpur में 31 सेंटरों पर आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा, परीक्षार्थी बोले- प्रश्न जटिल थे, फिर भी हल करने में नहीं लगा ज्यादा समय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा 31 केंद्रों पर आयोजित हुई। 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 13804 परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र हल किए। 

सीटीईटी परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को केंद्रों के भीतर पहुंचने में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से होकर गुजरना पड़ा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के गेट पर ही पुलिस की मौजूदगी में तलाशी देनी पड़ी। इस दौरान सीबीएसई की ओर से निर्धारित सामग्रियों को भीतर जाने से मना कर दिया गया। परीक्षार्थी इस नियम के तहत पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक का पेन पाउच यहां तक की हाथ घड़ी भी अंदर नहीं ले जा पाए। 

तलाशी के दौरान कई परीक्षार्थियों की पानी की बोतल को भी बाहर ही रखवा दिया गया। गेट पर मोबाइल फोन जमा करने को लेकर भी सुरक्षा में लगे कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के बीच बहस हुई। मोबाइल फोन को गेट से दूर परीक्षार्थियों ने पास की दुकानों पर जमा कराया। कई परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र तक आए। ऐसे परीक्षार्थियों को गेट पर मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री को अपने अभिभावकों को सौंपना पड़ा। 

परीक्षा देकर वापस आए परीक्षार्थी स्नेहा निगम और विपिन ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न जटिल रहे लेकिन प्रश्नों को हल करने में बहुत अधिक समय नहीं लगा। खास तौर पर रीजनिंग के प्रश्न को हल करने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अन्य विषयों के प्रश्न सामान्य होने के चलते इस बार उन्हें बेहतर अंक आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केडीए के शताब्दी नगर के फ्लैटों की दुर्दशा; अजगर घरों में घुस रहे, कोई रहने को तैयार नहीं, पार्क भी बना कूड़ाघर

 

संबंधित समाचार