संभल में मुस्लिम घनी बस्ती के बीच मिला एक और मंदिर, अतिक्रमण हटाते हुए पड़ी पुलिस की नजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। संभल में मुस्लिम इलाके में 46 साल पुराने बंद पड़े मंदिर के मिलने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक और मंदिर पुलिस को मिला है। ये मंदिर भी घनी बस्ती में है। ये इलाका जहां मंदिर मिला है वह भी पूरी तरह से मुस्लिम बहुल है। मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

एक और मंदिर

आपको बता दें कि संभल के खग्गू सराय इलाके में मंदिर मिला था। अब संभल के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन इलाके में मंदिर मिला है। मंदिर को पुलिस ने खुलवाया है। मंदिर का दरवाजा खोला गया तो भीतर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां हैं, जिन्हें अब जाकर साफ सुथरा किया गया है।

ये भी पढे़ं : VIDEO : संभल में 48 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली खंडित मूर्तियां, 20 फीट की खुदाई पूरी

 

संबंधित समाचार