कासगंज: कबड्डी और कुश्ती में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

कासगंज, अमृत विचार। जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जूनियर बालक कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों पर किया गया। उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कासगंज सचिन यादव एवं पुरस्कार वितरण रामेश्वर दयाल महेरे नगर पालिका अध्यक्ष सोरों व संदीप राघव जिला कुश्ती संघ ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता में छः टीमों ने प्रतिभाग किया और फाइनल मैच प्रहलादपुर व सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज के बीच हुआ जिसमें प्रहलादपुर की टीम ने दो अंक से बाजी मार ली।

कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा भार वर्ग में पवन प्रथम स्थान पर, 61 किग्रा भार वर्ग में दीपांशु प्रथम स्थान पर, 65 किग्रा भार वर्ग में अतेंद्र ने प्रथम स्थान पर और 70 किग्रा भार वर्ग में धर्मेंद्र प्रथम स्थान पर, 74 किग्रा भार वर्ग में नवेद प्रथम स्थान पर, 79 किग्रा भार वर्ग में नागेंद्र प्रथम स्थान पर, 86 किग्रा भार वर्ग में पंकज प्रथम स्थान पर, 92 किग्रा भार वर्ग में कौशल प्रथम स्थान पर, 97 किग्रा भार वर्ग में कौशिक प्रथम स्थान पर, और 125 किग्रा भार वर्ग में उमम प्रथम स्थान पर पर रहे।

प्रतियोगिता में संचालन हरफूल सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एवं निर्णायक की भूमिका में ब्रजेश यादव, नरेंद्र कुमार, राजकुमार, राजेंद्र कुमार, नीलेश चौहान, यादराम, अजयपाल, दीनदयाल सिंह, मुनेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, फुरकान अली, सोमेंद्र सिंह और राजा बाबू रहे। इस अवसर पर आदित्य दीक्षित, जय सिंह, रवीश कुमार, प्रियांशु, दीपक कुमार, मम्मा पहलवान, डॉ प्रभाकर, शिवकुमार, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: लापरवाही से हादसा...मेले में झूले का प्लेटफार्म टूटने से दंपति घायल

संबंधित समाचार