पीलीभीत: 24 घंटे चला मरम्मत कार्य, लाइन चालू करते ही फिर हो गया लीकेज, पानी की सप्लाई ठप
पीलीभीत, अमृत विचार। पोल लगाने के लिए की गई खोदाई में क्षतिग्रस्त हुई पानी की पाइप लाइन ठीक नहीं हो सकी है। दो दिन तक चली मरम्मत के बाद मंगलवार दोपहर को इसे ठीक कर लिया गया। लेकिन पानी चालू करते ही लाइन दोबारा से डैमेज हो गई। जिस वजह से सप्लाई तीसरे दिन भी ठप रही।
बता दें कि रविवार को कोतवाली के समीप पावर कॉरपोरेशन की ओर से पोल लगाया जा रहा था। जिसके लिए कटर मशीन से सड़क काटी गई थी। जिसमें वाटर वर्क्स से आ रही पानी की मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लीकेज इतना जबरदस्त था कि सड़क पर पानी बहना शुरु हो गया। जानकारी मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का कार्य शुरु किया। रविवार दोपहर से जुटी नगरपालिका की टीम को मंगलवार दोपहर में जाकर लीकेज को ठीक कर लिया। नगरपालिका ने बाहर से राइजिंग लाइन को ठीक करने के लिए सामान बाहर से मंगवाया। इसके बाद क्षतिग्रस्त लाइन पर डी ज्वाइंट आदि लगाकर उसे ठीक किया गया। मगर वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाई जैसे ही खोली गई। लाइन फिर से डैमेज हो गई। बताया जा रहा है कि पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण समस्या बनी हुई है। अब टीम दोबारा से उसे ठीक करने में जुटी हुई है। हालांकि देर रात तक सफलता नहीं मिल सकी। इधर तीन दिन से 12 हजार से अधिक घरों की पेयजल लाइन बाधित होने से परेशानियां खड़ी हो गई है। पानी की आपूर्ति के लिए लोगों को सरकारी हैंडपंप और समरसेवल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिनके घरों में मोटर इत्यादि नहीं लगे हुए हैं। उन्हें सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। मोहल्लों में लगे हैंडपंप से पानी भरकर घर के काम निपटाने पड़ रहे हैं। इधर, क्षतिग्रस्त करने वाली कार्यदायी संस्था को नोटिस देने के साथ-साथ ही लाइन को ठीक करने में आने वाला खर्च व्यय करने के लिए कहा गया है। जिसका मूल्यांकन करने के बाद उन्हें पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही हिदायत दी गई है कि अगर उन्हें खुदाई करना है। तो वह पहले नगरपालिका से एनओसी लें। जलकल की जेई राजरानी ने बताया कि लाइन ठीक हो गई थी। मगर दोबारा से लीकेज होने की वजह से पानी सप्लाई चालू नहीं हो सकी है। काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बसपा के तीन नेताओं पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि पर गिरी गाज, निष्कासित
