रामपुर: छेड़खानी का विरोध किया तो युवती को जड़े थप्पड़...ममेरे भाई को बुरी तरह पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

दढ़ियाल क्षेत्र में नानी-नाना के घर रहकर पढ़ाई कर थी मसवासी की युवती

मसवासी, अमृत विचार। दढ़ियाल क्षेत्र में शोहदों ने युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर उन्होंने युवती को थप्पड़ जड़े और बाइक सवार उसके ममेरे भाई को भी लाठी-डंडों से मारा पीटा। इससे वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में टांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। छेड़खानी के डर से युवती ने कॉलेज भी जाना छोड़ दिया है। पीड़ित परिजनों ने तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती दढ़ियाल के एक गांव में नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन आए दिन शोहदों की तानाकशी के चलते उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया। इससे युवती की इंटरमीडिएट की पढ़ाई बीच में ही छूट गई। मंगलवार को युवती अपनी ममेरे भाई के साथ घर से बाइक पर बाजार जा रही थी। बाजार में ही खड़े शोहदों ने युवती को देखकर छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ जड़ दिए। उसके ममेरे भाई ने विरोध किया तो उसे लाठी डंडों और लात घूसों से मारा पीटा। हंगामा होता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने बीच-बचाव किया। मारपीट से युवती का ममेरा भाई घायल हो गया। उसके सिर और मुंह से खून बह रहा था। राहगीरों ने घटना की जानकारी उसके पिता को दी। मौके पर पहुंचकर पिता ने घायल बेटे को टांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की तहरीर दढ़ियाल चौकी पुलिस को दी, लेकिन चौकी पुलिस ने टांडा थाने को भेज दी। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड : अब्दुल हमीद समेत 10 मुख्य आरोपी दोषी करार, कल आएगा फैसला
संसद सत्र : रविशंकर प्रसाद ने वेणुगोपाल के याचिकाकर्ता होने के बावजूद सदन में बोलने पर जताई आपत्ति, आसन से किया यह अपील
प्रयागराज : भूमि आवंटन से नाराज साधु-संतों ने मेला प्राधिकरण के गेट पर दिया धरना, लगाया यह आरोप
वाराणसी : 500 से अधिक संदिग्ध चिन्हित, पश्चिम बंगाल और असम जाकर पुलिस टीमें करेंगी दस्तावेजों की जांच 
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर BJP ने खड़े किए सवाल, तो भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- प्रधानमंत्री आधा समय तो विदेश में बिताते हैं, फिर...