अटल स्वास्थ्य मेलाः दिव्यांगों को निशुल्क दिए जाएंगे उपकरण, लाभार्थियों के लिए बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर 24 और 25 दिसंबर को निशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मेले में दिव्यांगों को उपकरण दिए जाएंगे।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने गोमतीनगर के एक स्कूल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों भी मरीजों का परीक्षण करेंगे। निशुल्क दवाएं वितरित की जाएंगी और जांचें भी होंगी। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शिविर आयोजित कर पंजीकरण किया जाएगा। मेले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित सांसद, विधायक आदि मौजूद रहेंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक योगेश शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ला, पुष्कर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः अमित शाह का फूंका पुतला, NSUI और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर बरसी पुलिस की लाठी

संबंधित समाचार