बदायूं : युवक पर तंत्र विद्या करके बीमार करने का आरोप, युवक ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शुक्रवार सुबह गांव के एक युवक के घर के दरवाजे पर अर्द्धनग्न बैठ गया था युवक

ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में अनोखा मामला सामने आया है। एक बीमार युवक दूसरे युवक के घर के दरवाजे पर अर्द्धनग्न हालत में जा बैठा और हंगामा करने लगा। आरोप लाया कि एक युवक के तंत्र विद्या करने की वजह से उसे फोड़े व फुंसी निकली हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने के बाद भी वह नहीं माना। तंत्र विद्या करने के आरोपी के कहने पर युवक मौके से हटा।

गांव परमानंदपुर निवासी कपड़ा विक्रेता चंद्रपाल के शरीर में काफी समय से फोड़े और फुंसी निकल आई थीं। फोड़ों की वजह से उनका शरीर गलने लगा था और काफी परेशान था। वह गुरुवार सुबह गांव में देवीदास के घर के गेट पर जाकर बैठ गया। मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। चंद्रपाल ने आरोप लगाया कि गांव निवासी देवीदास नाम के युवक ने उसपर तंत्र विद्या करके बीमार किया है। कोई भी दवा खा ले वह असर नहीं कर रही है। कहा कि वहां से नहीं हटेगा जब तक देवीदास तंत्र विद्या से उसकी बीमारियां दूर नहीं कर देता। पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलने को कहा लेकिन चंद्रपाल नहीं माने। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि साहब, एक बार देवीदास से कह दो वह ठीक कर देगा। वहीं देवीदास भी आ गए। कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। पुलिस के कहने पर देवीदास ने कह दिया कि चलो ठीक है। तब जाकर चंद्रपाल ने कपड़े डाले और अपने घर चले गए।

ये भी पढ़ें - बदायूं : भगवान बुद्ध की प्रतिमा खंडित, सांसदों ने की कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार