Lucknow News : गला कसकर हुई थी इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि, पैतृक गांव में पहुंचा छात्र का शव
अमृत विचार, बीकेटी : बीकेटी में भौली गांव में इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत (20) की हत्या की गई थी। इस बात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुई है। हत्यारों ने छात्र की गला कस कर हत्या की। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था। छात्र के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले हैं। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव उसके घर पहुंचा। जिसके बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव चले गए हैं। हालांकि, पीयूष हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण स्थानीय दरोगा को निलम्बित करने की भी मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, 11 दिसम्बर की शाम हाजीपुर रामपुर देवरई गांव निवासी इंटरमीडिएट का छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत किसी अनजान दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर चला गया था। इसके बाद वह दोबारा घर नहीं लौटा। पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर 12 दिसम्बर को बीकेटी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरूवार को भौली गांव में एक निर्माणाधीन मकान में बेटे पीयूष का शव मिला था। उन्होंने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए आलाधिकारियों से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शुक्रवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि छात्र की गला कसकर हत्या की गई। इसके साथ ही शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान भी मिले है।
पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव उसके घर पर पहुंचा तब ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी करने और बीट दरोगा को निलम्बित करने की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई हैं। शक के आधार पर छात्र के कुछ दोस्तों को उठाया गया है। जिन्हें थाने में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही छात्र के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या कर निर्माणाधीन मकान में फेंका शव, सप्ताह भर से था लापता
