मुरादाबाद : 24 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी 9 ट्रेनें, इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मार्ग बदलकर संचालित की जाएगी राज्यरानी व पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडल के हरदोई-बालामऊ रेलखंड पर डाउन लूप लाइन तैयार करने के लिए रेलवे इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते मंडल से गुजरने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत 9 ट्रेनें 24 दिसंबर तक प्रभावित होंगी। ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्री काफी परेशान होंगे।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या-12203-04 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर को गोरखपुर, सीतापुर व शाहजहांपुर के रास्ते मुरादाबाद आएगी। यह ट्रेन लखनऊ व हरदोई स्टेशन पर नहीं रुकेगी। हरिद्वार से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या- 12369-70 कुंभ एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक लखनऊ स्टेशन तक ही संचालित होगी।

ट्रेन संख्या-12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर होकर चलेगी। इसका ठहराव लखनऊ स्टेशन पर नहीं होगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या-12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रास्ते में 30 मिनट रोकी जाएगी। 22 दिसंबर को ट्रेन संख्या-13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस जम्मू से दो घंटे की देरी से संचालित होगी। कोलकाता से जम्मू के लिए चलने पर यह ट्रेन लखनऊ मंडल में डेढ़ घंटे रुककर चलेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कोहरे का बहाना, हरिद्वार स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य रोका...मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हो सकता है बड़ा हादसा

संबंधित समाचार