Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्री ऐसे ले सकते रिफंड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड में मोटुमारी जंक्शन स्टेशन पर प्री और नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें निरस्त की हैं। कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें विभिन्न तिथियों पर निरस्त रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं। 

12511 गोरखपुर-कोच्चिवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को नहीं चलेगी। 12512  कोच्चिवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर, 7 और 8 जनवरी को नहीं चलेगी। 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 23, 30 दिसंबर, 6 जनवरी को निरस्त रहेगी। 12522 एर्नाकुलम -बरौनी एख्सप्रेस 27 दिसंबर, 3, 10 जनवरी को बंद रहेगी। 

01927 कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस 25 दिसंबर, एक और आठ जनवरी को नहीं चलेगी। 01928 मदुरै -कानपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 3 और 10 जनवरी को नहीं चलेगी। 03325 धनबाद-कोयम्बटूर एक्सप्रेस 25 दिसंबर, एक जनवरी को बंद रहेगी। 03326 कोयम्बटूर-धनबाद एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 4 जनवरी को नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता

संबंधित समाचार