Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : ठाकुरगंज में दुष्कर्म के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी ने केस वापस लेने की धमकी दी। इनकार पर पीड़िता को सोशल मीडिया पर बदनाम करना शुरु कर दिया। विरोध पर आरोपी ने पीछा करते हुए पीड़िता को स्कूटी से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दुबग्गा निवासी युवती के मुताबिक मई 2024 को उसने ठाकुरगंज निवासी समीर के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 3 माह पहले समीर जमानत पर रिहा हुआ था, जिसके बाद से वह केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर वह इंटरनेट मीडिया पर उसके खिलाफ भ्रामक खबरे पोस्ट कर बदनाम करने लगा। पीड़िता ने बताया कि बीते रविवार को वह घंटाघर घूमने गई थी, जहां समीर उसका पीछा करते हुए पहुंच गया।

समीर ने उसे जान से मारने की नियत से स्कूटी से टक्कर मार दी, जिसमें उसे चोंटे आई है। पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आपबीती बताई। आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप

संबंधित समाचार