Kanpur में सपा विधायक से मिले फार्मासिस्ट: बताईं अपनी मांगें...अमिताभ बाजपेयी बोले- पूरा सहयोग करेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रविवार को फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी से मिले और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान फार्मासिस्टों ने कहा कि आज से उनके आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जिसे वे 25 दिसंबर तक जारी रखेंगे। इस दौरान वे शहर के सभी सांसदों व विधायकों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। 

फार्मासिस्टों की ये हैं मुख्य मांगें 

फार्मेसिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मेसिस्ट को पद, योग्यता व कार्यदायित्व के तहत ग्रेड पे  4600 रुपये का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। प्रदेश में कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर चीफ फार्मेसिस्ट को  15600-39100 वेतन ग्रेड पे  5400 रुपये का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे  6600 रुपये, विशेष कार्यधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे 7600रुपये व  संयुक्त निदेशक फार्मेसी को ग्रेड पे  8700 रुपये का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। 

एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्टों को प्रदान किया जाने वाला प्रभार भत्ता 75 रुपये से 750 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। फार्मेसिस्टों को प्राथमिक उपचार के साथ कुछ सीमित औषधियों के नुस्खा लिखने का अधिकार प्रदान किया जाए। राष्ट्रीय कार्यकमों में दवाओं का वितरण व रख-रखाव फार्मेसिस्ट संर्वग द्वारा कराया जाए। जिलों के विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत फार्मेसिस्टों को जनपदीय ड्रग वेयर हाउस / सीएमएसडी से औषधियों लाने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जाए। पूर्व में हुए स्थानांतरण की जांच कराई जाए, समेत 24 मांगें हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur नगर निगम सदन की बैठक 24 को: रिटायर्ड फौजियों और 2 नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने समेत सात नए प्रस्ताव रखे जाएंगे

 

संबंधित समाचार