लखीमपुर खीरी: जिला जज ने जेल का निरीक्षण कर महिला बंदियों को बांटे गर्म कपड़े

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला जज अचानक डीएम-एसपी के साथ जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने जेल का निरीक्षण कर बंदियों का हाल जाना और व्यवस्थाएं परखीं। अफसरों ने बंदियों को गर्म कपड़े भी वितरित किए।

740
जिला जज सैय्यद माउज बिन आसिम सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ जिला कारागार पहुंचे। इससे जेल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिला जज ने अफसरों के साथ जेल का बारीकी से निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था देखी। कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण कर व्य्वस्थाएं परखी। बंदियों को को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कारागार परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने को लेकर जेल के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला जज ने डीएम-एसपी के साथ सर्दी के मौसम को देखते हुए महिला बंदियों को गर्म कपडे व शॉल भी वितरित की।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मनमाने गृहकर के विरोध में उतरे नगरवासी, जमकर प्रदर्शन 

संबंधित समाचार