कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर के खिलाफ NBW के लिए अर्जी दाखिल की
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस की मैरी एंड मैरी कंपाउंड की बेशकीमती जमीन कब्जाने के प्रयास में जेल गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर सुनील शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में एनबीडब्ल्यू लेने के लिए अर्जी दाखिल की है। सुनील को हाईकोर्ट से मिला कंडिशनल अरेस्ट स्टे भी खारिज हो चुका है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि श्री बालाजी इंटरप्राइजेज कम्पनी के नाम पर केस्को में कर्मचारियों की सप्लाई करती थी। सन 2021 में इसी कम्पनी ने 21 कर्मियों के पीएफ खाते से 90 लाख रुपये हड़पे और दूसरे खातों में पैसे जमा कराए गए थे।
इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुकुल चौबे नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने 19-20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी मगर बाद में पता चला कि कम्पनी का मुख्य व्यक्ति सुनील शुक्ला का पूरी विवेचना में कहीं नाम ही नहीं आया।
डीसीपी ने बताया कि सुनील शुक्ला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। वारंट मिलने के बाद गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।
