बहराइच: ठंड में इधर उधर भटकने के बजाए रैन बसेरे का लें सहारा, मिलेगा घर जैसा माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सालारगंज में बने रैन बसेरा में घर जैसा माहौल आपको मिलेगा। परिवार के साथ भी आप इस सेल्टर होम का लाभ उठा सकते हैं और ठंड से बचाव जा सकता है। इसके अलावा शहर के तीन अन्य स्थान पर भी नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से अस्थाई रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं।

तराई के बहराइच जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में जिले या दूसरे जनपद के लोग यात्रा कर रहे हैं और उन्हें रात में कहीं ठहरना है तो जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे का सहारा ले सकते हैं। नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा शहर के मोहल्ला सालारगंज में संचालित रैन बसेरे में घर जैसी सुविधा है। 

cats

अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि रैन बसेरे 75 बेड का है। इसमें किचन, वाशरूम से लेकर अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। पति और पत्नी भी रैन बसेरे में रह सकते हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी है। इसके अलावा नगर पालिका के कर्मचारी और केयर टेकर भी रहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के जिला अस्पताल, रोडवेज बस अड्डा और स्टेशन रोड पर भी रैन बसेरा संचालित है। इसका लाभ यात्री उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: केजरीवाल का दावा

संबंधित समाचार