लखनऊ: शांति का संदेश देने प्रभु यीशु का हुआ जन्म, सांता क्लॉज ने बांटे उपहार, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में क्रिसमस डे का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि यहां स्थित विभिन्न चर्च और मॉल में हर साल इस दिन को लेकर खास तैयारियां की जाती हैं। इस बार भी क्रिसमस से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। 

प्रभ यीशु दो (1)

मंगलवार की मध्य रात्रि 12 बजे प्रभु यीशु ने दुनिया को शांति का संदेश देने के लिए जन्म लिया, जिसके बाद विभिन्न चर्चों में घंटे की आवाज गूंज उठी, श्रद्धालु खुशी से भाव विभोर हो उठे और प्रभु यीशु के बाल रूप का दर्शन किया। प्रभु यीशु के जन्म के बाद बाइबल का पाठ किया गया और सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर केक भी काटा। वहीं बुधवार को चर्च में क्रिसमस की प्रार्थनायें हुयीं। क्रिसमस डे के अवसर पर सांता क्लॉज ने जगह-जगह उपहार बांटे हैं। 

लखनऊ मेट्रो: सांता क्लॉज ने यात्रियों को टॉफियां देकर दी बधाई

सेंटा क्लॉज (1)

लखनऊ मेट्रो ने क्रिसमस का त्यौहार जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सांता क्लॉज ने यात्रियों को कैंडी और टॉफियां देकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 'क्रिसमस ट्री' के रूप में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। कई यात्रियों ने 'क्रिसमस ट्री' के पास सेल्फी ली और दिन के उत्सव का आनंद लिया।

सांता क्लॉज (1)

यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'

संबंधित समाचार