Prayagraj News : जूना अखाड़ा के जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी की चेतावनी बोले, महाकुंभ में पन्नू आए तो उनकी खैर नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश, श्री काली माता मंदिर पटियाला, मां कामाख्या देवी आसाम, मां ज्वाला देवी हिमाचल के पीठाधीश्वर, ब्रह्मलीन जगद्गुरु स्वामी पंचानंद गिरी जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जूना अखाड़ा की जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी महाराज ने खालिस्तानी संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी देते हुए कहा कि हम भारत के सनातनी गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, अगर दम है भारत की धरती पर एक बार आकर तो दिखाओ।

जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी महाराज तीर्थराज प्रयागराज के विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ मेला में शिविर लगवा रही है। उन्होंने बताया कि खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो की अपने आप को  सिखों का नेता बताता है यह एक स्वयंभू नेता है जो आये दिन कभी कोई बयान देना क्योकि इसको चर्चा में रहना पसंद है । जगद्गुरु स्वामी भुवनेश्वरी नंद गिरी ने कहा कि विदेश में रह रहे भोले भाले लोगों को ठगना है ऐसे बयान देकर लोगों से फंडिंग लेना है और कुछ नहीं अब पंजाब और पुरे भारत के हिन्दू सिख भाईचारे को खराब करने के लिए इसने कुंभ को बाधित करने के जो विडीओ जारी किया है उसमे पन्नू ने बोला है कि यह कुंभ भारत का आखिरी कुंभ होगा।  उसने खालिस्तानी और सनातन धर्म विरोधी समर्थकों से इस आयोजन के दौरान हिंदुत्व के हिंसक कार्रवाई का आवाहन किया है जो की कभी भी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू और सिख बहुत प्यार और एकता के साथ रहते है‌। पन्नू कुंभ पर हमलों के सपने विदेश की धरती पर बैठकर देख रहा है अगर अब कोई भी किसी तरह की सनातन धर्म के खिलाफ गलत बयान बाजी की तो पंजाब की धरती पर जो घर है सनातनियों और संतो के समूह के साथ वहां पर जा कर डेरा डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू और सिखों के भाईचारे का 1980 के आतंकवाद दौरान पहले ही बहुत नुकसान झेल चूका है पर अब तेरी मनघड़न्त बयानों का समूह पंजाबियों व भारतियों पर कोई असर नहीं होगा।

जगद्गुरु भुनेश्वरी नन्द गिरी महाराज ने कहा कि देश में  हिन्दू, सिखों का बहुत अच्छा रिश्ता है जो कभी भी खराब नहीं होगा, जो कुछ पन्नू जैसे शरारती अनसर सोशल मिडिया पर ऐसे विडिओ डालकर और पंजाब और भारत के हिन्दुओं और सिखों के नोजवानो को बरगलाकर दरार डालना चाहते हैं वह कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के सभी सनातनीयों व् सिखों और नौजवानों से अपील है ऐसे लोगों  की बातों में न आकर और सभी मिलकर इस महाकुंभ में आकर स्नान करें ताकि ऐसे अलगावादियों मुंह पर तमाचा मारा जाए और केंद्र सरकार ने भी अपील किया है । विदेश से भारत में लाकर कठोर से कठोर आजीवन कारावास दिया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की दूर की कोई कल्पना भी न करें।

यह भी पढ़ें- Balrampur News : तुलसीपुर सीएचसी के अधीक्षक व फार्मासिस्ट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार