Barabanki News : आधार लिंक कराकर पूर्व प्रधान ने निकाले लाखों रुपये, रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : असंद्रा थाना क्षेत्र में पंचायत के ग्राम निधि खाते में आधार कार्ड लिंक कराकर एक पूर्व प्रधान द्वारा लाखों की धनराशि निकाल ली गई। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट में खुलासा होने पर एडीओ पंचायत बनीकोडर शैलेन्द्र कुमार दुबे ने पूर्व प्रधान और संबंधित बैंक कर्मियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है।

प्रकरण असंद्रा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बठौली का है। यहां की प्रधान रहीं अर्चना पत्नी रामसुमिरन द्वारा पंचायत के ग्राम निधि खाते से अपना आधार लिंक कराकर अनियमित रूप से लाखों की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है। पासबुक प्रिंट कराने पर इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया।मामला सरकारी धन की निकासी का होने के कारण जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने इस पूरे मामले की छानबीन की। जांच के दौरान पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी धनराशि निकाले जाने की बात सामने आई।

जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर बीडीओ बनीकोडर विनय कुमार मिश्र ने एडीओ पंचायत को मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर एडीओ पंचायत शैलेन्द्र कुमार ने बीते मंगलवार की रात असंद्रा थाने में पूर्व प्रधान और संबंधित बैंक कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। एडीओ पंचायत शैलेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व प्रधान अर्चना का आधार पंचायत के ग्राम निधि खाते से लिंक था। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने मई 2022 से मार्च 2024 तक कई बार सरकारी धन की निकासी की थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : जूना अखाड़ा के जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी की चेतावनी बोले, महाकुंभ में पन्नू आए तो उनकी खैर नहीं...

संबंधित समाचार