कानपुर में नए वर्ष सिद्धनाथ मंदिर के कार्यों का लोकार्पण: श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के मंदिर और गंगा जी कर सकेंगे दर्शन
नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत मंदिर का करा रहा है निर्माण
कानपुर, अमृत विचार। नए वर्ष के पहले दिन सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर की सौगात श्रद्धालुओं को मिल जायेगी। पहले चरण के कार्यों को पूरा कर जनता को सौंपा जायेगा। नगर निगम अभियंत्रण विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इसी दिन सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली एन-19 से राजा राम चौराहा और हमीरपुर रोड के कार्य का शिलान्यास भी होगा। सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर को जहां स्थानीय नेता और अधिकारी जनता को सौंपेंगे, वहीं, सीएम ग्रिड की एक और सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा।
जाजमऊ सिद्धनाथ मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है। मंदिर को कॉरिडोर बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है। मंदिर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण हो गया है। मंदिर के प्रमुख गेट को भव्य रूप दिया गया है। मंदिर तक जाने वाले प्रथम मार्ग को पक्का किया जा रहा है। पीछे वाले मार्ग का भी सुधारीकरण किया जायेगा।
मंदिर में टाइल्स और पत्थर भी लग चुके हैं। आनंदेश्वर मंदिर की तर्ज पर ही सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर जाजमऊ का भी निर्माण हो रहा है। पहले चरण में चार करोड़ रुपये से सुंदरीकरण के साथ पार्किंग और आसपास का विकास कार्य कराया जा रहा है। दूसरे चरण में भी चार करोड़ रुपये से फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

चार पहिया वाहनों की पार्किंग
नगर निगम के अनुसार मंदिर रास्ता चौड़ा करने के साथ ही मंदिर परिसर में 100 चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। मंदिर से जुड़े मार्गों की मरम्मत, प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण के अलावा मंदिर परिसर में लटकते बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जा रहे हैं। कॉरिडोर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है ताकि बिना किसी रुकावट के श्रद्धालु मंदिर और गंगा जी के आकर दर्शन कर सकें।
हमीरपुर रोड के कार्य का शिलान्यास भी
सीएम ग्रिड योजना के तहत जोन 2 में एन-19 से राजा राम चौराहा और नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड के कार्य का शिलान्यास 1 जनवरी को होगा। यह सड़क 4375 मीटर लंबी है। यह सड़क 39.84 करोड़ रुपये से बनेगी। फुटपाथ पर सीवर व पेयजल लाइन बनाई जाएंगी।
1 जनवरी को हम सिद्धनाथ मंदिर के कार्यों का लोकार्पण करने जा रहे हैं। केस्को की वजह से कुछ देरी हो रही है। लेकिन हम काम पूरा कर लेंगे।- एसएएफ जैदी, मुख्य अभियंता सिविल नगर निगम
ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सेंट्रल से गुजरेगी मैसूर-लखनऊ वनवे स्पेशल, बदले समय पर चलेगी ये ट्रेन
