Prayagraj News : कड़ाके की ठंड में शिवसेना प्रदेश सचिव ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार:  कड़ाके की ठंड में शिवसेना की प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने मेजा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों, जैसे मेजारोड, उरुवा, कठौली, भीरपुर, और नैनी बाजार में रेहड़ी-पटरी पर ठिठुर रहे बड़ी संख्या में गरीबों, असहायों, और जरूरतमंदों में सोमवार की रात कंबल वितरित किए। उनके इस मानवीय कार्य ने ठंड से परेशान लोगों को राहत दी और उन्होंने रुचि तिवारी को आशीर्वाद देते हुए उनकी सराहना की।

शिव सेना प्रदेश सचिव रुचि तिवारी ने कहा कि आज जब ठंड अपने चरम पर है, ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि समाज में ऐसे कई लोग हैं, जो ठिठुरती सर्दी में खुले आसमान के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी तकलीफ हमारी इंसानियत को जगाने का आह्वान करती है। उन्होंने कहा कि 
हमारा यह छोटा सा प्रयास, कंबल वितरण, उन लोगों के लिए राहत लेकर आता है जो इस ठंड में भी मदद की आस रखते हैं। समाज की सेवा करना मेरा धर्म है, और शिवसेना का यह उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए। रूचि तिवारी ने समाज के सभी सक्षम लोगों से आग्रह किया कि आप भी आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें।

इस ठंड में उनकी सेवा करके हम न केवल उनकी मदद कर रहे हैं, बल्कि अपने समाज को बेहतर और मानवीय बना रहे हैं।  रुचि अभिषेक तिवारी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती हैं। विशाल आयोजनों के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों में कम्बल वितरित करती है साथ ही हर वर्ष ठंड के मौसम में वे जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाती हैं और रात के समय भ्रमण कर असहाय लोगों की सहायता करती हैं। उनके इन प्रयासों की क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : बिना मान्यता के कराई हाईस्कूल की परीक्षा, छात्र को थमा दी फर्जी मार्कशीट : प्रबंधक व प्रधानचार्य पर प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार