कासगंज: शिव मंदिर की मूर्तियां खेत में पड़ी मिलने के बाद फैला आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खंडित मूर्तियों को लेकर गुरहना गांव के ग्रामीणों में आक्रोश

कासगंज, अमृत विचार। सोमवार की रात सदर कोतवाली के गांव गुरहना में शांतिपूर्ण फिजा को खराब करने का प्रयास किया गया। भगवान भोले के शिव मंदिर में रखी मूर्तियों को खंडित कर सरसों के खेत में फेंक दिया। मंदिर में पूजा करने गए ग्रामीणों ने मंदिर से मूर्तियों को नदारद देखा तो आक्रोश फैल गया। तमाम लोग मंदिर में परिसर में पहुंच गए। उन्होंने आक्रोश व्यक्त कर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दी है।
 
घटना सदर कोतवाली के गांव गुरहना की है। यहां भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में हिन्दू समाज की महिलाए, पुरुष पूजा करने के लिए जाते हैं। गांव में हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोग निवास करते हैं। सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में गांव के ही कुछ अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में जाकर शिव परिवार की मूर्तियों के साथ तोड़ फोड़ कर दी और मूर्तियों को उठाकर फेंक दिया। मंगलवार की सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने गए ग्रामीणों ने मूर्तियों को नदारद देखा, तो तमाम लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मंदिर के आसपास खोजबीन की, लेकिन मूर्तियों का कोई अता पता नहीं चला। बाद में यह मूर्तिया सरसों के खेत में खंडित अवस्था में पड़ी मिली थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाल लोकेश भाटी को दी, मामला मूर्तियों से संबंधित होने के लिए कोतवाल ने घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ आंचल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
 
खंडित मूर्तियों को बदलवाने की मांग
गुरहना गांव के शिव मंदिर से उठाकर फेंकी गई शिव परिवार की मूर्तियों को लेकर हिन्दू समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणा रामप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से खंडित हुई मूर्तियों को शिव मंदिर में पुन: विधिवत तरीके से स्थापित करने की मांग की।

आखिर किसने की अराजकता फैलाने की कोशिश
मिश्रित आबादी वाले गांव गुरहना में आखिर किसने अराजकता फैलाने का प्रयास किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि शिव मंदिर यह कृत्य करने वाले आराजकतत्वों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

जानिए क्या क्या बोलीं एसपी
एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने बताया कि गांव गुरहना से सूचना प्राप्त हुई थी कि शिव मंदिर में रखी मूर्तियों को अराजकतत्व निकाल कर ले गए हैं।सूचना मिलते ही मै स्वयं मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। मूर्तियां पास के ही सरसों के खेत में पडी हुई थी। इस मामले में सदर कोतवाली में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अराजक तत्वों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: दूध फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी किसानों की फसलें कर रहा बर्बाद

संबंधित समाचार