बहराइच: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलटी, युवती की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के नईबस्ती निधिपुरवा गांव से नया साल मनाने जंगल जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नईबस्ती निद्धिपुरवा गांव गुंजा (19) पुत्री गोपीचंद अपने भाई और भतीजे समेत छह लोगों के साथ बुधवार सुबह 11 जंगल के लिए रवाना हुई। कार सवार एक ही परिवार के सभी लोग कतर्नियाघाट जंगल भ्रमण के लिए जा रही थी। मुर्तिहा रेंजरी के पास सभी पहुंचे। 

सुबह 11.30 बजे के आसपास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाल अमितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

सभी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने गुंजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य पांच लोगों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोग कार में सवार थे।

यह भी पढ़ें:-केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या भाजपा के “गलत कामों” का समर्थन करता है RSS

 

संबंधित समाचार