बदायूं : जांच में दोषी पाए जाने पर सदर कोतवाल राकेश कुमार निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

युवक के आत्मदाह के प्रयास के बाद शाम को तीन सिपाहियों को किया गया था निलंबित

बदायूं, अमृत विचार। युवक के एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह के प्रयास के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार को युवक के खुद को आग लगाने के बाद देर शाम एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने पर तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर गुरुवार को सदर कोतवाल पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही एक को गणना हेड मोहर्रिर पद से हटाया गया है।

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज का उसकी पत्नी सनोवर व ससुरालीजनों से लगभग दो साल से विवाद चल रहा है। उसने पत्नी और ससुरालीजनों पर सदर कोतवाली, सिविल लाइन और थाना मुजरिया में पांच रिपोर्ट दर्ज कराईं। जिसमें से चार मामलों में आरोप पत्र दाखिल भी किया गया। वहीं सनोवर और उसके परिजनों ने गुलफाम पर थाना मुजरिया और कोतवाली में दो मामले दर्ज कराए थे। 30 दिसंबर को गुलफाम की सलहज ने उसपर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी वजह से गुलफाम अपनी पत्नी और ससुरालीजनों से परेशान था। मानसिक तनाव और अवसाद में आ गया। जिसके चलते वह बुधवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को आग लगा ली थी। वह अपने ऊपर बाहर से ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वह लगभग 70 प्रतिशत जल गया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे बरेली रेफर कर दिया। युवक को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। देर शाम एसएसपी ने गणना कार्यालय में तैनात सिपाही सोनू कुमार, अर्जुन सिंह और दक्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जांच शुरू कराई गई है। जिसमें प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया है। वह गणना मोहर्रिर कमलेश कुमार को पद से हटाया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : खेत से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार