Bareilly: सामान समेट कर भागे दुकानदार, टीम ने बाजार में हटाया अतिक्रमण...लगाया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : अवैध साप्ताहिक बाजार और अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर आयुक्त की सख्ती के बाद शाम को नगर निगम टीम पहुंची तो सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगी मिलीं। इस पर टीम ने 15500 रुपये जुर्माना वसूला।

शाम को टीम को पता चला कि साप्ताहिक बाजार आलमगीरीगंज, बड़ा बाजार, कुतुबखाना पास कुछ दुकानें लग गई हैं। इसपर राजस्व निरीक्षण सच्चिदानंद सिंह, विवेक कुमार, नीरज कुमार टीम के साथ पहुंचे और अवैध साप्ताहिक बाजार को हटाने की कार्रवाई की। 

इस दौरान बाजार लगाने वाले सामान समेट कर भागने लगे। इसके बाद टीम बीसलपुर रोड पर पहुंची। जहां पर सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वालों से 15500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। सामान भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- रबर फैक्ट्री: भूमि वापस लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में वाद दर्ज करने की तैयारी तेज, रिपोर्ट भेजी

संबंधित समाचार