इलाहाबाद हाईकोर्ट: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन अदालत ने सांसद की याचिका को खारिज कर दिया है। सांसद ने एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी। 

दरअसल, साल 2024 में 24 नवंबर को संभल में बवाल हुआ था, यह बवाल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा करीब 29 पुलिसकर्मी भी घायल हुये थे। पुलिस ने हिंसा के इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में दो हजार से अधिक अज्ञात लोगों के नाम भी मामला दर्ज है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी। हालांकि, अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया। संभल जिले के थाना संभल में जियाउर्रहमान बर्क पर सर्वेक्षण के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की पीठ ने जियाउर्रहमान बर्क के वकील इमरान उल्लाह और अपर शासकीय अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद सांसद की याचिका पर यह फैसला दिया। अदालत ने अपने आदेश में इस मामले की जांच जारी रखने और जियाउर्रहमान बर्क को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें- Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं

संबंधित समाचार