RSO बनने की दौड़ में खेल विभाग के कई अधिकारी, खेल मंत्री से लेकर शासन तक के काट रहे चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नए साल पर बोनांजा ऑफर भुनाने की फिराक में खेल विभाग के अधिकारी

संजीव पाण्डेय, लखनऊ, अमृत विचार: क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (रीजनल स्पोर्ट्स ऑफीसर, आरएसओ) लखनऊ के पद पर तैनाती पाने को खेल विभाग के अधिकारी शासन के अधिकारियों को नव वर्ष की बधाई देने के साथ पैर छूना भी शुरू कर दिया है। कारण यह है कि आरएसओ, लखनऊ का पद पाने वाले को कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मलाईदार पद प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार मिल जाता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभी यह बता पाना मुश्किल है कि इस पद पर किस की तैनाती होगी। बीते 31 दिसंबर को अजय कुमार सेठी आरएसओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके पास स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य का भी पद था। अब दोनों ही पद खाली पड़े हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में 18 आरएसओ के पद हैं। इनमें 9 पर ही आरएसओ की तैनाती है। बीते 31 दिसंबर को तीन आरएसओ सेवानिवृत्त हो गये। इनमें लखनऊ में तैनात अजय कुमार सेठी, मुरादाबाद में नरेश चंद्र यादव और अलीगढ़ में अनिल कुमार शामिल हैं। जौनपुर में तैनात अतुल सिन्हा, सहारनपुर में अनिमेष सक्सेना और बस्ती में संजय शर्मा को पदोन्नति देते हुए वहीं पर आरएसओ बनाया गया है। आरएसओ,लखनऊ के पद के लिए ये तीनों तगड़े दावेदार हैं। इसके अलावा एक अन्य महिला आरएसओ भी लखनऊ में तैनाती की होड़ में है। अन्य पांच आरएसओ भी लखनऊ पहुंचने की चाहत में तमाम जुगत लगा रहे हैं।

इन अधिकारियों के पास रह चुका है स्पोर्ट्स कॉलेज प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार

- सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक अनिल बनौधा

  • सेवानिवृत्त आरएसओ अजय कुमार सेठी
  • मौजूदा संयुक्त निदेशक राज नारायण सिंह यादव
  • मौजूदा उप निदेशक श्याम सुंदर मिश्रा
  • मौजूदा उप निदेशक मुद्रिका पाठक
  • आरएसओ, बरेली जितेंद्र यादव


31 दिसंबर को अजय सेठी के सेवा निवृत्त होने के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,लखनऊ का पद खाली हो गया है। इस पद पर जल्द ही तैनाती की जाएगी।

-डॉ. आरपी सिंह,खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ेः चैंपियन बनने को भिड़ेंगी साई शक्ति और ओडिशा नवल टाटा अकादमी, अस्मिता जूनियर महिला हॉकी लीग

संबंधित समाचार