हरदोईः सर्विलांस सेल ने 15 लाख कीमत के मोबाइल किए बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पिछले तीन महीनें में गुम हुए थे 88 मोबाइल फोन

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस विभाग के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस की सर्विलांस सेल ने पिछले तीन महीनों में चोरी हुए या गुम होने वाले 88 मोबाइल बरामद कर लिए है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा के मुताबिक बरामद होने वाले मोबाइलों की कीमत करीब 15 लाख रुपये है, जिन्हें उनके मालिको को सौंप दिया गया है।

Untitled design - 2025-01-04T160134.147

सीओ सिटी मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले से पिछले तीन महीनों में मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। जिन्होंने पुलिस के नाक में दम कर दिया था। मोबाइल चोर 88 मोबाइल फोन चोराकर चले गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थीं। उन सूचनाओं पर सर्विलांस सेल ने ताबड़तोड कार्यवाही की और चोरी हुए सारे 88 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। शनिवार को उन्हें उनके मालिको के सुपुर्द भी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेः IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा

संबंधित समाचार