Bareilly: जिले में बनेंगे 5 अंडरपास और ओवरब्रिज, 35 गांवों को मिलेगा फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार: जिले के पांच रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनेंगे। इसमें सीबीगंज का पस्तौर रेलवे फाटक भी शामिल है। इसके बनने से 35 गांवों के लोगों को आसानी हो जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता के बाद बरेली और मुरादाबाद के डीआरएम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। ये बातें सांसद छत्रपाल गंगवार ने गांव चंदपुर जोगियान में आयोजित एक सम्मेलन में कहीं।

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने सांसद से छुट्टा पशुओं से फसलों में हो रहे नुकसान से बचाव के लिए समाधान कराए जाने की मांग की। मीरगंज विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने विधान सभा क्षेत्र में कराए विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एड. अनिल कुमार, बहोरन लाल वाल्मीकि, जागनलाल प्रजापति, साधन सहकारी समिति के सभापति सतेंद्र पूरी गोस्वामी, सतेंद्र प्रजापति, पार्षद धर्मवीर साहू, रामसिंह पाल, लालता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल, कैलाश बाबू गंगवार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया चौकी इंचार्ज, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

संबंधित समाचार