दिल्ली: राष्ट्रीय स्मृति परिसर में बनेगा प्रणव मुखर्जी का स्मारक, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने PM मोदी को कहा- थैंक्‍यू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के लिए यहां राजघाट के निकट ‘राष्ट्रीय स्मृति परिसर’ में जगह आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने पर आभार व्यक्त किया।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , “ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में सद्भावना पूर्ण फैसले से मैं बहुत प्रभावित हूं। बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए, बल्कि दिया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा किया। इससे बाबा पर अब कोई फर्क नहीं पड़ता और वे प्रशंसा या आलोचना से परे हैं। लेकिन उनकी बेटी यानी मेरे लिए अपनी भावना व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं।”

ये भी पढ़ें- क्या ‘AAP’ दिल्ली में लगा सकती है ‘हैट्रिक’? जानें उसकी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण 

संबंधित समाचार