Bareilly: प्रधान और पशु चिकित्साधिकारी पर FIR, पशुओं के भरण-पोषण का 2 लाख से ज्यादा डकार गए रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। चार गोवंश की मौत मामले में प्रधान पति, सचिव और केयर टेकर पर पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। अब बीडीओ अनुज कुमार ने ग्राम प्रधान विनीत देवी और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन पर आरोप है पशुओं की संख्या 125 के बजाय 149 दर्शाकर उनके भरण-पोषण के लिए दिए गए दो लाख छह हजार रुपये का गबन कर लिया गया।

यहां भी निरीक्षण में मिली खामियां
अफसरों के निर्देश पर उपासना जनकल्याण समिति के पंकज सिंह चौहान ने मझगवां ब्लॉक की पांच गोशालाओं को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राजपुर कला गोशाला में हवा रोकने के बेहतर इंतजाम नहीं है। इसके अलावा बरा सिरसा गांव की गोशाला में गोवंश के खाने के लिए चारे का इंतजाम नहीं मिला। गोवंश यहां धान की पराली खाते मिले। अनिरुद्धपुर गोशाला का हाल सबसे खराब मिला। यहां गोवंश के लिए पीने वाले पानी के टैंक में कीड़े रेंग रहे थे। गोशाला में भयंकर गंदगी मिली। जबकि मोहलिया और खनगवा श्याम गांव की गोशाला में छिटपुट कमियां मिलना बताया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बारिश होगी कल, मौसम विभाग ने दो दिन के लिए की भविष्यवाणी, जानें मौसम का हाल

संबंधित समाचार