अयोध्या: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम, CM योगी रामलला का करेंगे अभिषेक

अयोध्या: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम, CM योगी रामलला का करेंगे अभिषेक

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। । ये कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक आयोजित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नव निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जाएगी। पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी, अनुराधा पौडवाल और कुमार विश्वास जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे।

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, कार्यक्रम में पूरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ राम कथा और राम लीला प्रदर्शन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान रामलला का अभिषेक करेंगे और कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर विभिन्न राज्यों के संगीत समूह कीर्तन भी करेंगे।

मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अयोध्या के 100 से अधिक स्थानीय संत वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न समुदायों के मंदिरों के पुजारियों को भी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: अप्राकृतिक दुष्कर्म में आरोपी चाचा को 20 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना 

ताजा समाचार

महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, तो अश्विन और हरिवंदर समेत चार खिलाड़यों को पद्मश्री, देखें लिस्ट
नोएडा: ‘फिटजी’ कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में संस्थान के मालिक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, Biometric Attendance नहीं हुआ मैच
हाईकोर्ट: किसी धर्म विशेष से जुड़ी राजनीतिक पार्टी का अपमान करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर नहीं
UP News: Exemplary Leadership Certificate से DGP प्रशांत कुमार को चुनाव आयोग ने किया सम्मानित
बदायूं : पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तलाशा लूटा हुआ ट्रक