सत्यापित आटो-टेंपो चालक ही बैठाएंगे सवारी: Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल पर GRP ने शुरू किया चालकों का सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने आटो-टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन शुरू किया है। इन चालकों का रिकार्ड रखा जाएगा। साथ ही जीआरपी के रिकार्ड में दर्ज अपराधियों की भी डिटेल जुटाई जा रही है। जीआरपी अपराधियों की डिटेल सर्च स्लिप प्रदेश पुलिस को भेजकर उन्हें ट्रेस कराएगी। 
जीआरपी प्रभारी सेंट्रल ओएन सिंह ने बताया कि टेंपो, आटो व ई-रिक्शा धड़ल्ले से स्टेशन परिसर में आते व जाते हैं। सवारियां बैठाकर ले जाते हैं। 

महाकुंभ पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। ऐसे में किसी के साथ कोई घटना न हो, इसके लिए जीआरपी ने चालकों का सत्यापन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि अपराधी ही चालक बनकर सवारियों को बैठा लेते हैं। सुनसान स्थानों पर ले जाकर घटनाएं करते हैं और फरार हो जाते हैं। उन्हें ट्रेस करने में दिक्कत आती है। 

इसलिए स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों का सत्यापन किया जाएगा। उनका आधार, आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस जीआरपी के पास होगा। किसी यात्री की शिकायत पर उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। बगैर सत्यापन चालक प्रवेश नहीं पाएंगे। कुली और वेंडरों का सत्यापन भी किया जाएगा। आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की डिटेल भी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था

संबंधित समाचार